Holi Program in Dhanbad: तनिक शरम नहीं आई, देखे नहीं अपनी उमरिया...गाने पर होली मिलन समारोह में जमकर झूमीं चौपाल की महिलाएं - Holi 2023 news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: होली को लेकर हर तरफ माहौल रंगीला हो चुका है. इस साल लोग 7 मार्च और 8 मार्च दोनों ही दिन होली मना रहे हैं. कोयलांचल धनबाद में भी लोग होली के रंगों में सराबोर हैं. धनबाद के श्यामडीह स्थित स्वागत भवन में होली मिलन समारोह का आयाजन किया गया. यह आयोजन महिला चौपाल की अध्यक्ष शालिनी वेश्कियार के नेतृत्व में किया गया. इस नारी उत्सव में महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए. फगुआ के गीतों के साथ महिलाओं ने एक दूसरे को होली की बधाई दी. इतना ही नहीं होली के गीतों पर चौपाल की सभी महिलाएं जमकर झूमीं.
Last Updated : Mar 7, 2023, 7:08 PM IST