Knife Attack in Godda: मृत्यु भोज के दौरान चाकूबाजी, ग्राम प्रधान जख्मी - मृत्यु भोज के दौरान चाकू से हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा में चाकूबाजी (knife attack in Godda) की घटना हुई है, महगामा थाना क्षेत्र मृत्यु भोज के दौरान ग्राम प्रधान पर चाकू से हमला किया गया (Gram Pradhan injured in knife attack) है. इस चाकूबाजी में ग्राम प्रधान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आपसी रंजिश में चाकूबाजी की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार ऊर्जानगर में दो गुटों के बीच आपसी रंजिश में हुई लड़ाई में जानकी लोहार को चाकू मारी (Mahagama Gram Pradhan injured) गयी. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य दो लोगों की तलाश चल रही है. गिरफ्तार सत्यनारायण लोहार ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गोड्डा के महगामा में चाकूबाजी की घटना को लेकर महगामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुरानी अदावत में ये घटना हुई है, जानकी लोहार कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकला है, पहले भी इन दो गुटों के बीच ऐसी ही घटना हो चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST