Rath Yatra 2023: बोकारो में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करते हैं. बोकारो में रथ यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मंगलवार को सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन के साथ सुभद्रा नगर भ्रमण करने के बाद सेक्टर-1 स्थित रामनादिर अपने मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. जगन्नाथ मंदिर से निकलकर बोकारो जेनरल अस्पताल होते हुए गांधी चौक उसके बाद पाथरकट्टा चौक राम मंदिर पहुंची. रथ यात्रा के पहले मंत्रोचारण के साथ विधि विधान पूजा पाठ की गई और भोग लगाया गया. रथ यात्रा में श्रद्धालु सड़क के किनारे खड़े होकर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखने के लिए पहुंचे. वहीं काफी संख्या में भक्त रथ यात्रा की रस्सी पकड़कर खींचते नजर आए. सामाजिक संगठनों और पूजा समितियों द्वारा जगह जगह पर स्टॉल लगाए गए हैं, जहां शीतय पेय और प्रसाद का वितरण किया गया. बता दें कि इसके बाद 28 जून यानी हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी से अपने घर लौटेंगे. इस यात्रा को बहुड़ा यात्रा कहा जाता है.