प्रदूषण की मार से परेशान हैं 6 पंचायत के लोग, कोयला ढुलाई पर रोक लगाने की मांग - बोकारो न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 31, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

बोकारो रेलवे गुड्स साइड से कोयले की ढुलाई (Coal transportation from Bokaro railway goods side) से उड़ रही छाई से आस-पास के 6 पंचायत और सिवनडीह पुरानी मस्जिद में प्रदूषण फैल रहा है. जिस कारण इलाके के पेड़ पौधों में कोयले की धूल जम गई है. हरे भरे पत्ते सिर्फ काले ही नजर आ रहे हैं. यह आरोप लगते हुए सिवनडीह गांव के लोगों ने विरोध जताया है. लोगों ने एक स्वर में गुड्स साइड में कोयले की ढुलाई से उड़ रही धूल पर रोक लगाने की मांग करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया. लोगों ने कहा कि यहां जिस तरह से कोयले के कारोबार से प्रदूषण फैल रहा है. ऐसे में आम लोगों के जीवन पर तो असर पड़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रेलवे डीआरएम से कोयला ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है (Locals demand stop coal transportation). बांसगोड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौनक अफरोज ने कहा कि गुड्स साइड की मस्जिद दूर से साफ-सुथरी नजर आती थी, लेकिन जब से यहां से कोयले के रैक की लोडिंग और अनलोडिंग शुरू हुई है. उसके बाद मस्जिद की हालत लगातार खराब होती चली गई. मस्जिद के किनारे से ही बड़ी-बड़ी ट्रकें 24 घंटे गुजरती है, जिसके कंपन से दीवारों में दरार पड़ चुकी है. विस्थापित रैयत मोर्चा, चास एसडीओ को पत्र देकर 10 जनवरी को महाधरना देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.