नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों के लिए तैयार किया जा रहा है कवच - हेमंत सोरेन कैबिनेट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 10, 2024, 1:52 PM IST
बोकारोः हेमंत सोरेन कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया है कि केंद्रीय एजेंसी सीधे राज्य सरकार के अधिकारियों से पूछताछ नहीं कर सकती हैं. इसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है और राजनीति गरमा गई है. बीजेपी इसे भ्रष्टाचारियों का कवच करार दे रही है. प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने बुधवार को बोकारो में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार अधिकारियों को बचाने के लिए यह सुरक्षा कवच देने का काम कर रही है, लेकिन मोदी के राज्य में कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है. देश में अब कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि मोदी की सरकार है. अधिकारियों में कानून का डर है यह होना भी चाहिए, जो प्रस्ताव के माध्यम से दिखा है. बताते चलें कि राज्य सरकार के पदाधिकारियों को राज्य के बाहर की जांच एजेंसी के समन या नोटिस का जवाब देने के लिए सरकार ने एक एसओपी तैयार किया है. कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी ली गयी है. मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को नोडल बनाया गया है. ऐसे में अब बाहरी एजेंसी अगर किसी पदाधिकारी को नोटिस भेजती है तो वह पदाधिकारी अपने नियंत्रित पदाधिकारी के माध्यम से निगरानी को सूचित करेगा. निगरानी कानूनी परामर्श लेने के बाद ही उसे दस्तावेज आदि देने की अनुमति प्रदान करेगी.