Holi in Khunti: खूंटी में होली की खुमारी, सीआरपीएफ कैंप से लेकर पुलिस आवास तक दिखे रंगों से सराबोर
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: होली का त्योहार बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले में चारों ओर हवा में उड़ता रहा अबीर-गुलाल. लोग रंगों से सराबोर होते रहे. सभी ने जमकर होली खेली. इस मौके पर कई लोगों ने आपसी मतभेद को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया और होली का जश्न मनाया. खूंटी जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जिले के पुलिस आवास हो या सीआरपीएफ कैंप सभी जगह रंग और गुलाल उड़ते रहे. सीआरपीएफ कैंप में कमांडेंट सहित जवानों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी और होली के गीतों पर जमकर थिरके. वहीं गांवों में परंपरागत फाग गीत गाने का सिलसिला पूरा दिन चलता रहा. होली के त्योहार के दिन मौसम ने भी लोगों को गर्मी से राहत दी. हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया. त्योहार को लेकर जिले में चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त थी.