चित्रगुप्त पूजा से पूर्व चित्रांशों ने निकाली शोभा यात्रा, उमड़ी भारी भीड़ - गिरिडीह न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 14, 2023, 7:06 PM IST
गिरिडीह: बुधवार को चित्रगुप्त पूजा है. इससे पहले मंगलवार को चित्रांश समाज के लोगों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. यह यात्रा झंडा मैदान से निकली और पूरा शहर का भ्रमण भी किया. यात्रा के दौरान भगवान चित्रगुप्त के अलावा स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लालबहादुर शास्त्री, खुदीराम बोस, जयप्रकाश नारायण, जगदीश चंद्र बोस जैसे कई महान विभूतियों की तस्वीर के साथ झांकी भी निकाली गई. इस यात्रा में महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल रहीं. ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई इस शोभा यात्रा में चित्रांशों ने अपने आराध्य देव का जयकारा भी लगाया. यहां बता दें कि गिरिडीह में चित्रगुप्त पूजा पूरे धूमधाम से मनायी जाती है. कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर कायस्थ समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं. इस बार भी जगह जगह भव्य तैयारी की गई है.