हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
घटना जिले के इचाक प्रखंड के डुमरांव की है. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दौरान झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर विरोध हुआ था और इसके बाद ही यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है, दोनों तरफ से स्थिति तनावपूर्ण है.
प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बरांगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, इचाक प्रखंड के पदाधिकारी समेत वरीय पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह भारत चौक पर झंडा और महाशिवरात्रि का लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आक्रोश में उपद्रवियों ने मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. बताया यह भी जा रहा है कि पहले दोनों समुदायों के बीच समझौता हुआ था कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे. पूजा खत्म होने के बाद लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे. इस दौरान थाना प्रभारी भी वहां मौजूद थे. समझौता होने के बाद फिर दोनों गुटों में फिर झड़प हो गई.
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, पुलिस स्थिति को शांत करने में लगी हुई है. जिला प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. एएसपी श्रुति अग्रवाल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
कोडरमा में दो पक्षों के बीच झड़प, डोमचांच थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल
धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच हिंसक झड़प, 12 घायल