Navratri 2023: जमशेदपुर में काशीडीह का दुर्गा पूजा पंडाल दे रहा प्रकृति संरक्षण का संदेश, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गये हैं. वहीं पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं. शहर में एक से एक थीम पर पंडालों का निर्माण कराया गया है. जमशेदपुर में काशीडीह का दुर्गा पूजा पंडाल प्रकृति संरक्षण का संदेश दे रहा. शहर का ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब इस बार प्रकृति की थीम पर पूरे पंडाल का निर्माण कराया है. जिसे श्रद्धालुओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों की भारी भीड़ मां के दर्शन को उमड़ रही है. पंडाल शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रकृति की थीम पर बनाए गए इस पंडाल के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि प्रकृति अनमोल है, इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है. पंडाल के आगे भोलेनाथ का आदमकद प्रतिमा रखी गई है. पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही चारों ओर जंगली जानवरों को रखा गया है. पंडाल के संबंध में ठाकुर प्यार सिंह धुरंधर सिंह क्लब के सदस्य सौगंध सिंह ने बताया कि इस बार पंडाल के स्वरूप को प्रकृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है.