Dhanbad Politics: झामुमो ने चलाया सदस्यता अभियान, कई लोग हुए शामिल, जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत - झारखंड की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: एग्यारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत स्थित पॉपुलर स्कूल प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें जिला तथा प्रखंड के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान 200 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. जिला कमेटी के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. साथ ही मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी हुई मोमेंटो एवं सदस्यता फार्म दूसरे दल से झामुमो आए नेताओं को दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष लखी सोरेन एवं सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार निरसा में झामुमो के विधायक होंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर निरसा में मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पिछले 22 साल के शासन काल में झारखंड को युवा मुख्यमंत्री मिला है. इन्होंने कोरोना जैसी महामारी के बावजूद सभी का ख्याल रखते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया है. कहा 2024 में फिर से झारखंड में हेमंत सोरेन की ही सरकार बनेगी.