विधानसभा के बाहर झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम का प्रदर्शन, राज्य में पेसा कानून लागू करने की मांग - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम लगातार अपनी ही सरकार की किरकिरी कर रहे हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन आज लोबिन हेम्ब्रम पेसा कानून को राज्य में लागू करने की मांग पर धरना पर बैठ गए. अपनी मांग पत्र के साथ धरना पर बैठे लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब बिहार में पेसा कानून लागू था तो झारखंड में क्यों नहीं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वर्तमान सरकार की उदासीन रवैया के चलते राज्य में पेसा कानून लागू नहीं हो रहा है और राज्य में जल जंगल जमीन की लूट मची है. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी द्वारा सदन के अंदर बाबूलाल को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अपनी सुरक्षा की मांग सदन में की थी, इसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मी मिला है. गौरतलब हो कि झामुमो विधायक लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं.