VIDEO: 60-40 पर महाआंदोलन खत्म! आक्रोश और मायूसी के बीच छात्रों के लिए क्या होगा आगे का रास्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
नियोजन और स्थानीय नीति को लेकर के 3 दिनों के झारखंड में छात्रों का महाआंदोलन समाप्त हो गया. 17, 18 और 19 अप्रैल को छात्रों ने पूरे झारखंड में घेराव, मशाल जुलूस, और बंद का ऐलान किया था. 60-40 नाय चलतो के मुद्दे पर झारखंड में छात्रों का आंदोलन इसलिए था कि उनके लिए नौकरी का इंतजाम नहीं हो रहा है. और जो नीतियां बनाई जा रही हैं उसमें सिर्फ चीजें उलझ रही हैं. और यही वजह थी कि झारखंड में छात्र सड़कों पर थे. 60-40 को लेकर 19 तारीख को छात्रों ने बंद का ऐलान कर रखा था. पुलिस ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. छात्रों के आंदोलन को पुलिस के मजबूत इंतजाम के सामने मजबूर होना पड़ा. लेकिन इसके साथ एक सवाल तो शुरू ही हो गया कि रांची और पूरे झारखंड में पुलिसिया इंतजाम के साथ छात्रों के आंदोलन को रोकने के लिए सरकार ने जो भी हथकंडा तैयार किया हो उसके तहत छात्रों के आंदोलन को दबाने में सरकार सफल रही है. लेकिन इसके बाद छात्रों के मन में जो अपनी सरकार के लिए गुस्सा बैठा है वह सरकार कैसे निकाल पाएगी.