'एक तरफ जनता झेल रही सुखाड़ की मार, दूसरी तरफ विधायक लाखों लेकर घूम रहे' - ETV Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: पश्चिम बंगाल में लाखों रुपए के साथ जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी समेत तीन विधायकों (Jharkhand MLAs) के पकड़े जाने की घटना ने जहां झारखंड की सियासत में भूचाल ला दिया है. वहीं, जामताड़ा में राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक चौराहों तक लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. घटना को लेकर जामताड़ा के समाजसेवी, बुद्धिजीवी समेत आम नागरिकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ईटीवी भारत से अपनी राय साझा की है. लोगों का कहना है कि सुखाड़ की मार से गरीब जनता भूखे मर रही है, परेशान है, वहीं विधायक की गाड़ी से लाखों रुपए बरामद हो रहे हैं. बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का कहना है कि विधायक कहां से पैसा ला रहे थे, कहां ले जा रहे थे, यह जांच का विषय है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST