जामताड़ा की खो खो टीम धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुई रवाना - jamtara news
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: धनबाद में खो- खो खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है (Kho-Kho sports competition in Dhanbad). जिसमें भाग लेने के लिए जामताड़ा टीम (Jamtara's Kho Kho team) के बालक और बालिका खिलाड़ी रवाना हुए. जामताड़ा के इंटक नेता और समाजसेवी हरिहरन मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को जर्सी भेट कर रवाना किया और उनकी हौसला अफजाई की. इस मौके पर समाजसेवी हरिहरन मिश्रा ने जामताड़ा में खो- खो खेलने वाले खिलाड़ियों और इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार से करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में खेल प्रतिभावान की कमी नहीं है बल्कि उन्हें उत्साहित करने की जरूरत है. खो- खो खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए बालक- बालिका खिलाड़ियों के साथ उनके कोच भी गए. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर खेल प्रेमी भी मौजूद रहें. जिन्होनें उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें रवाना किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST