Video: पारंपरिक हड़गड़ी जतरा मेला में आदिवासी संस्कृति की झलक - झारखंड न्यूज अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची के इटकी प्रखंड में हड़गड़ी जतरा मेला का आयोजन (Itki Hargadi Jatra Mela) किया गया. पारंपरिक हड़गड़ी जतरा में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली. पूर्वजों की विरासत को संजोए रखने की परंपरा है, जहां हड़गड़ी रस्म के बाद जतरा का आयोजन (Hargadi Jatra Mela in Ranchi) हुआ, इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कुल्ली गांव में यूथ स्टूडेंट्स क्लब के तत्वाधान में गांव के मैदान में एतिहासिक हड़गड़ी जतरा का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मांडर विधनसभा के युवा नेता सह सन्नी टोप्पो सामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सन्नी टोप्पो ने कहा कि आदिवासियों की पारंपारिक के प्रतीक हड़गड़ी जतरा को हमारे पूर्वजों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी मूल रूप से पारंपरिक रूप से चली आ रही है. जिसका इसी मूल स्वरूप में बरकरार रखना है, हड़गड़ी रस्म के बाद यह जतरा का आयोजन भी आदिकाल हमारे पूर्वज करते आ रहे हैं. आज समय जरूर बदला है लेकिन हम अपने पूर्वजों की विरासत को बचाए रखने में सफल हुए हैं. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रिना देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय गोप, कुल्ली पंचायत के मुखिया बिनी उरांव, ग्राम प्रधान अजय लकड़ा, 21 पड़हा राजा मदन उरांव, बिगा मिंज, पारस उरांव, सुरज भगत, सुधिर मिंज, राजेश तिर्की, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनील उरांव व शशि तिर्की ने संयुक्त रूप से किया और मंच संचालन जगदीश उरांव ने किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST