Palamu News: पलामू में कोयल रिवर फ्रंट का उद्घाटन, सूफी गीतों पर खूब झूमे लोग - palamu news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18329695-thumbnail-16x9-river.jpg)
पलामूः प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में कोयल रिवर फ्रंट का उदघाटन हुा. इस दौरान मुंबई के कलाकारों ने सूफी गीत प्रस्तुत किए. इस प्रस्तुति के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. पलामू प्रमंडल मुख्यालय में मेदिनीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोयल रिवर फ्रंट को बनाया गया है. मेदिनीनगर में नगर निगम ने 24 महीने में कोयल रिवर फ्रंट के निर्माण की योजना तैयार की थी, लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 6 महीने से भी कम समय में इसे पूरा कर लिया है. रविवार की रात इसका उद्घाटन पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, मेयर अरुणा शंकर, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी, पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने किया. उद्घाटन समारोह के बाद भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती के बाद मुंबई के कलाकारों ने सूफी गीत प्रस्तुत किए. सूफी गीत पर पलामू के लोग झूम उठे. दरसल पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर में कोयल रिवर फ्रंट एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है. कोयल नदी के तटीय क्षेत्रों को भव्य तरीके से सजाया गया है और लाइटिंग की गई है, ताकि सुबह शाम लोगों को नदी किनारे बिताने मैं सहूलियत हो सके.