गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई, वीडियो में देखिए कैसे गिराई गयी चिमनी
🎬 Watch Now: Feature Video
एक बार फिर से जिला प्रशासन गुमला में अवैध ईंट भट्ठा पर बुलडोजर चलाएगी (Illegal brick kilns will demolished in Gumla). गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई को लेकर जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने खनन विभाग, गुमला सदर, चैनपुर और बसिया अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारियों को सख्त कार्रवाही करने को लेकर निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने अपने निर्देश में कहा है कि डुमरी अंचल क्षेत्र में विगत दिनों जिस प्रकार एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे तीन मजूदरों की दबकर मौत हो गई थी. उससे स्पष्ट होता है कि पूर्व में अवैध ईंट भट्ठों को ध्वस्त करने के निर्देश का सही से अनुपालन नहीं किया था, जो ये दर्शाता है कि दिए गए निर्देश की अवहेलना की गयी है. ऐसे में उपायुक्त ने एक बार फिर से सख्त रुख अख्तियार करते हुए आगामी 15 दिसंबर तक सभी अवैध ईंट भट्ठे चिमनी सहित ध्वस्त करने का निर्देश जारी किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST