Holi in Dhanbad: कलाकार संघ का होली मिलन समारोह, लोक गीतों के साथ उड़े गुलाल - धनबाद में होली का उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: होली को लेकर पूरे कोयलांचल में खुशी की लहर देखी जा रही है. मिलन समारोह के संग हर तरफ होली के रंग देखे जा रहे हैं. धनबाद में कलाकार संघ की ओर से होली मिलन का आयोजन किया गया. जहां संघ के संरक्षक उदय प्रताप सिंह और रमेश पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान कलाकारों ने होली के गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रमेश पाण्डेय ने कहा कि कलाकार सभी के मनोरंजन का कार्य करते है इनके लिए हमेशा सभी को तैयार रहना चाहिए, जहां तक संभव होगा इनके लिए हर सम्भव मदद करेंगे. वहीं सूर्या रियलकॉन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली के पारंपरिक गीतों का भी लोगों ने जमकर आनंद उठाया. होली के गीतों के बीच जमकर अबीर और गुलाल उड़े.