Holi in Koderma: होली के रंग में सराबोर हुए कोडरमा के लोग, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: रंगोत्सव का जश्न पूरे कोडरमा में होलिका दहन के साथ ही शुरू हो गया है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या युवा, सभी रंगोत्सव के जश्न में सराबोर दिख रहे हैं. हर तरफ रंगों की बहार देखने को मिल रही है. होली का उत्साह चरम पर है. स्कूलों में बच्चों के बीच होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं अलग-अलग सामाजिक और राजनीतिक संस्थाएं भी होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. इधर होली और शब-ए-बरात को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोडरमा पुलिस के जवान शहर से लेकर गांव तक चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए हैं, ताकि होली और शब-ए-बारात में किसी की खलल न हो एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने शांतिपूर्ण वातावरण में लोगों से पर्व त्यौहार मनाने की अपील की है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती की गई है और डीजे के दुरुपयोग पर नजर रखी जा रही है. कोडरमा पुलिस ने दोनों पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील लोगों से की है.