रजरप्पा मंदिर के पुजारियों के गांव पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत में लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर के पुजारियों के गांव हेसापोड़ा में 9 हाथियों का झुंड पहुंच गया है. जिससे गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. गांव के लोग भयभीत हैं और साथ ही गोला की ओर से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. हाथियों का झुंड जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं अचानक गांव में पहुंचकर चिंघारने लगा. हाथियों के चिंघारने की आवाज सुनकर गांव के लोग डर गए. हालांकि कई लोग हाथियों की फोटो लेने के लिए हाथियों के पास जाते दिख रहे थे. हाथियों के झुंड आने की जानकारी के बाद इसकी सूचना गोला पुलिस और वन विभाग को दी गई. दोनों टीमें मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहे हैं और हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में भेजने के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.