हजारीबाग के युवा कलाकारों को मिला गिफ्ट, अब ओपन थियेटर में कर पाएंगे अपने कला का प्रदर्शन - हजारीबाग में ओपन थियेटर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-01-2024/640-480-20461717-thumbnail-16x9-opentheatre.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Jan 8, 2024, 9:50 PM IST
Open theater in Hazaribag. हजारीबाग जिले के युवा कलाकारों को एक मंच देने के लिए झील स्थित ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन हुआ. इस थिएटर में खुले वातावरण और प्रकृति की गोद में कलाकार अपनी कला को नई पहचान दे पाएंगे. कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि अपने आप में यह ओपन एम्फी थियेटर अनेकों कलाकृतियों को समेटे हुए है. लाइव म्यूजिक बैंड के लिए टीआरवी बैंड, बेटी बचाव व ट्रैफिक नियमों के पालन पर आधारित नाट्य मंचन एमडी ग्रुप ऑफ थिएटर ने किया. नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस ने महिला सशक्तिकरण और रोड सेफ्टी पर नाकट का मंचन, तरंग ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता पर फ्लैश मॉब का मंचन किया गया. इस दौरान चर्चित और प्रेरणादायी फिल्म मैं हूं कलाम फिल्म का भी प्रर्दशन किया गया.