बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन, सड़क पर निकले बुजुर्ग और बच्चे - Bokaro News
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: रविवार को हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन हुआ (Happy street organized in Bokaro). इसको लेकर सड़कों पर बच्चे और बुजुर्ग निकले और सड़क पर खूब की मस्ती की. बोकारो स्टील के सीएसआर विभाग ने बोकारो के लोगों के लिए रविवार के दिन स्वस्थ रहने के लिए एक बेहतर विकल्प दिया है. सेक्टर 4 के गांधी चौक के पास से बोकारो मॉल तक सड़क किनारे लोग सुबह-सुबह पहुंच कर योग अभ्यास, नृत्य, गाना सहित कई तरह की कार्यक्रमों किया करते हैं. बच्चे युवा अपने तरीके से मनमोहक प्रस्तुति कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. छोटी छोटी बच्चियां झारखंडी गानों पर प्रस्तुति देती नजर आई. लोगों ने भी कहा कि यह बोकारो के लिए बेहतर प्रयास है. सभी रविवार के दिन सड़क पर उतर कर अपने स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं और अपनी कला को भी लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं. बताते चलें कि 27 नवंबर को बीएसएल ने हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत की थी. जिसमें डीसी -एसपी, इंचार्ज समेत शहर के विभिन्न स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST