रांची टैक्स कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल रमेश बैस हुए शामिल, कहा- कर प्रदान करने में टैक्स प्रैक्टिशनर की भूमिका अहम
🎬 Watch Now: Feature Video
कर दाताओं की समस्या और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने में टैक्स पेटिशनर अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं. ये बातें राज्यपाल रमेश बैस ने ऑल इंडिया टैक्स प्रैक्टिशनर और टैक्स प्रैक्टिशनर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित रांची टैक्स कॉन्फ्रेंस (Tax conference organized in Ranchi) में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए (Governor Ramesh Bais attended Ranchi Tax Conference) कहीं. राजधानी के कांटाटोली एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने टैक्स पैक्टिशनर की भूमिका का सराहना की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि यह संस्था कर दाताओं के बीच जागरुकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली देश का सबसे बेहतरीन कर सुधार है. इस मौके पर राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टैक्स प्रैक्टिशनर अधिवक्ता शामिल हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST