VIDEO: तमिलनाडु भवन के पंच कल्याणक महोत्सव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीहः राज्यपाल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह के दौरे पर हैं. यहां मधुबन स्थित तमिलनाडु भवन के पंच कल्याणक महोत्सव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. शुक्रवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह पहुंचे. मधुबन स्थित तमिलनाडु भवन में धार्मिक कार्यक्रम लघु पंचकल्याणक और पांचवा वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. यहां पर लगभग 2 घंटे 10 मिनट तक रुके और पूजा कर ध्वजारोहन किया. यहां पर संभव सागर महाराज के प्रवचन का भी लाभ राज्यपाल ने लिया. इसके बाद राज्यपाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान राज्यपाल से मधुबन क्षेत्र को और अधिक सुविधा बहाल करने की मांग रखी गई. इस दौरान जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले सुबह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला में सुरक्षा पुख्ता की गयी है.