thumbnail

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भिड़े गोमिया विधायक लंबोदर और पूर्व विधायक योगेंद्र, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 9:42 PM IST

 बोकारो: शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के बड़की सीधाबारा पंचायत के तुसको फुटबॉल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण किया जाना था. इसी दौरान गोमिया विधायक लंबोदर महतो और पूर्व विधायक योगेंद्र महतो आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर धक्का मुक्की करने लगे और कुर्सियां फेंकने लगे. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई कि योगेंद्र महतो वहां पहले से मौजूद थे, उनका कहना था कि उनकी सरकार है इसलिए उन्होंने परिसंपत्तियों का वितरण शुरू कर दिया. इसी बीच मौजूदा विधायक लंबोदर महतो पहुंचे और अधिकारियों पर भड़कने लगे कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. इसी बीच उनके सामने योगेंद्र महतो पहुंच गए और दोनों के बीच बहस होने लगी जो हाथापाई तक पहुंच गई. इस मामले में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय विधायक को परिसंपत्तियों का वितरण करने का अधिकार है. उन्होंने बीडीओ से सवाल पूछा था, लेकिन इसी दौरान पूर्व विधायक पहुंचे और उंगली दिखाकर बात की जो ठीक नहीं है. वहीं, पूर्व विधायक सह मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब लोग सरकार के इस कार्यक्रम को फेल बता रहे हैं, तो परिसंपत्तियों का वितरण करने कैसे पहुंच गए.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.