Sawan 2023: खूंटी श्रावणी मेला के 50 वर्ष पूरे, बाबा आम्रेश्वर धाम में शिव तांडव कार्यक्रम का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 28, 2023, 9:59 AM IST
1973 को खूंटी में जिस प्रबंधन कमिटी का गठन कर श्रावणी मेला की शुरूआत की गई थी, रविवार को उसके 50 साल हो पूरे गए. इसको लेकर ऐतिहासिक गोल्डन जुबली के रूप में समारोह का आयोजन गया. इस अवसर पर मंदिर में भगवान भोले शंकर का भव्य महा शृंगार पूजन किया गया और शिव तांडव कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. वहीं देर शाम भक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें रांची से आये कलाकारों ने भक्तिमय गीतों से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मौजूद समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने अतिथियों और भक्तों का स्वागत करते हुए आम्रेश्वर धाम परिसर की गौरवमयी इतिहास से लोगों को आवगत कराया. इस कार्यक्रम को पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा और अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने भी संबोधित किया.