Godda News: गोड्डा के गांधी मैदान में जश्ने आजादी पर कलाकारों ने बांधा देर रात तक समां झूमते रहे लोग - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा: गोड्डा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय कलाकारों व युवा फनकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कलाकारों ने देर रात तक समां बांधे रखा. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों के अलावा डांस अकादमी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान लोगों को भाव विभोर कर दिया. देश भक्ति गीतों से ओत प्रोत ये कार्यक्रम लोगों को खूब भाया. इस मौके पर स्थानीय विधायक अमित मंडल भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि गोड्डा में प्रतिभाएं हर दिन नए मुकाम हासिल कर रहीं हैं जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि जब प्रतिभाएं राज्य व देश के फलक पर अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं तो एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व भी बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि अब गोड्डा गांधी का सांस्कृतिक मंच भव्य बनाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान गोविंद व आशुतोष की जोड़ी खूब धमाल मचाया और लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया. कौशल व दिव्यांश के पिता-पुत्र की जोड़ी अलग ही रंग में दिखी. कार्यक्रम के दौरान प्रो. प्रेमनन्दन मंडल व राजेश मंडल ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.