Pakur News: पाकुड़ में गणेशोत्सव की धूम, चंद्रयान-3 की थीम पर बना पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र - पाकुड़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/640-480-19568134-636-19568134-1695277617233.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Sep 21, 2023, 12:27 PM IST
पाकुड़: गणेशोत्सव पाकुड़ जिले में हर्षोल्लास और भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय के अलावे हिरनपुर, महेशपुर प्रखंड में दर्जनों पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों में पहुंचकर गणपति की पूजा अर्चना की. पूजा समितियों ने भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गणेश उत्सव के मौके पर किया है. रेलवे मैदान में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा भगवान गणेश की स्थापित 25 प्रतिमा श्रधालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सभी पूजा पंडालों में बंगला रीति रिवाज से पूजा अर्चना पुरोहितों ने कराई. वहीं हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा चंद्रयान 3 की थीम पर बनाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा तो जिला मुख्यालय के रेलवे मैदान के 25 वर्ष के मौके पर स्थापित 25 भगवान गणेश की प्रतिमा को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के लोग पहुंचे और प्रतिमा के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना की.