कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में सोलर प्लांट की होगी स्थापना, देखें वीडियो - ग्लोबल वार्मिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: थर्मल पावर प्लांट से सोलर पावर प्लांट के ट्रांजिशन में अब कोडरमा भी शामिल हो गया है. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 10 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट (Solar plant will built in Koderma Thermal Power Plant) की आधारशिला रखी गई. डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने विधिवत रूप से इस सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया और भूमि पूजन के साथ ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा जल्द ही तिलैया डैम में 600 मेगावाट वाले फ्लोटिंग सोलर प्लांट की भी स्थापना की जाएगी. वर्तमान परिवेश में प्रदूषण के बढ़ते खतरे और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ रहे दुष्प्रभाव को रोकने के लिए अब सोलर एनर्जी पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए लगातार भारत सरकार की उर्जा मंत्रालय भी कार्य कर रही है. डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने बताया कि 2030 तक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा और पूरे देश से 500 गीगावाट सोलर ऊर्जा का उत्पादन किया जाना है. इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में बनने वाला 10 मेगावाट सोलर पावर प्लांट पहला ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST