Godda News: 1932 खतियान के लिए 21 किमी दौड़े पूर्व विधायक अमित महतो, कहा- राज्य की हर कुर्सी पर चाहिए झारखंडी - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा: सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो आजकल हर दिन 21 किलोमीटर दौड़ रहे हैं. वजह जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि इसका मूल उद्देश्य झारखंड के लोगों को झारखंड में हिस्सेदारी दिलाना है. आज झारखंड के लोगों की हिस्सेदारी बाहरी मार रहे हैं. इसलिए 1932 का खतियानी ही झारखंड की हर कुर्सी पर काबिज जब तक नहीं होगा, तब तक झारखंड का भला नहीं होगा. पिछली सरकारों ने भी इसकी अनदेखी की और वर्तमान हेमंत सरकार भी वही कर रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन 21 किलोमीटर यानी हॉफ मैराथन का मतलब है कि हम झारखंडी किसी से 19 या 20 नहीं बल्कि 21 हैं. इसीलिए हम 21 किमी दौड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैने झारखंड के हित में पार्टी छोड़ी. अब किसी भी कीमत पर झारखंड की अस्मिता से खिलवाड़ नहीं करने देंगे और ये विरोध जारी रहेगा. इस दौरान रैली में हेमंत सोरेन विरोधी नारे भी लगे.