लोग लूटते रहे मछली, मदद की गुहार लगाता रहा ड्राइवर, देखें video - चाईबासा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15899250-110-15899250-1658508553440.jpg)
चाईबासा: जगन्नाथपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप वैन में मछली भरी हुई थी. गाड़ी पलटने से उसमें सवार चालक और खलासी बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें राहगीरों की मदद से चाईबासा अस्पताल भेजा गया. वहीं, पिकअप वैन पलटने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और गाड़ी से मछली लूटने में लग गए. जिसके पास जो मिला उसी में मछली भर भर कर ले जाने लगा. पूरी गाड़ी मछली से भरी हुई थी. गांव वाले और कुछ राहगीर इस कदर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी पर टूट पड़े कि उन्हें अपनी खोई हुई संपत्ति मिल गई. इधर, ड्राइवर और हेल्पर सभी घायल अवस्था में मदद के लिए ग्रामीणों से गुहार लगाते रहे, मगर राहगीरों एवं ग्रामीण मछली लूटने में लगे रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST