छठ पर बोकारो भक्तिमय! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी दिया अर्घ्य - Boakro News
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: लोकआस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया (First Arghya of Chhath Puja). चास के गरगा नदी पर हेल्पिंग हैंड छठ घाट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. छठ घाट में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा भी पहुंचे और भगवान सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना की. उन्होंने बोकारोवासियों को छठ पर्व की बधाई दी और सभी से शांतिपूर्वक पर्व (Chhath Puja in Bokaro) मनाने की अपील की. कैंप 2 स्थित तिरंगा पार्क में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने मारुति ट्रस्ट के छठ घाट पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा समेत अन्य को सम्मानित किया. वहीं टू टैंक गार्डन में कांग्रेस नेता श्वेता सिंह ने प्रसाद के लिए फल आदि वितरण किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST