दुमका: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है. संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहेब सम्मान मार्च निकालेगी. यह बातें झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
अमित शाह के इस्तीफे की मांग
दुमका स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. गृह मंत्री ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा घटिया राजनीति कर रही है. बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी के बावजूद गृह मंत्री ने अब तक देश की जनता से माफी भी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री और उनका गिरोह सांप्रदायिकता की भावना और तानाशाही रवैये से देश को चलाना चाहता है.
खूंटी में भी अमित शाह के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को खूंटी में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर रैली निकालेगी. खूंटी के नेताजी चौक से शुरू होने वाली विरोध रैली समाहरणालय तक जाएगी. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के नेतृत्व में यह रैली निकाली जाएगी. कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
सांसद कालीचरण मुंडा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की थी. कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस ने इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है.