ETV Bharat / state

बाबा साहब के अपमान को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर, पीएम से की अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग - AMIT SHAH AMBEDKAR CONTROVERSY

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहब सम्मान मार्च निकालेगी.

CONTROVERSY OVER REMARKS BY HOME MINISTER
कांग्रेस नेता प्रेस वार्ता करते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

दुमका: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है. संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहेब सम्मान मार्च निकालेगी. यह बातें झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

अमित शाह के इस्तीफे की मांग

दुमका स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. गृह मंत्री ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा घटिया राजनीति कर रही है. बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी के बावजूद गृह मंत्री ने अब तक देश की जनता से माफी भी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री और उनका गिरोह सांप्रदायिकता की भावना और तानाशाही रवैये से देश को चलाना चाहता है.

कांग्रेस नेता प्रेस वार्ता करते हुए (ETV Bharat)

खूंटी में भी अमित शाह के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को खूंटी में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर रैली निकालेगी. खूंटी के नेताजी चौक से शुरू होने वाली विरोध रैली समाहरणालय तक जाएगी. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के नेतृत्व में यह रैली निकाली जाएगी. कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

सांसद कालीचरण मुंडा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की थी. कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस ने इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है.

ये भी पढ़ें:
गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव - FORMER MINISTER RAMESHWAR ORAON

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया - VISHNU DAYAL RAM TARGETED CONGRESS

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने गृहमंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के मुद्दे पर साधा निशाना - AMIT SHAH AMBEDKAR CONTROVERSY

दुमका: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है. संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहेब सम्मान मार्च निकालेगी. यह बातें झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

अमित शाह के इस्तीफे की मांग

दुमका स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. गृह मंत्री ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा घटिया राजनीति कर रही है. बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी के बावजूद गृह मंत्री ने अब तक देश की जनता से माफी भी नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री और उनका गिरोह सांप्रदायिकता की भावना और तानाशाही रवैये से देश को चलाना चाहता है.

कांग्रेस नेता प्रेस वार्ता करते हुए (ETV Bharat)

खूंटी में भी अमित शाह के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को खूंटी में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर रैली निकालेगी. खूंटी के नेताजी चौक से शुरू होने वाली विरोध रैली समाहरणालय तक जाएगी. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के नेतृत्व में यह रैली निकाली जाएगी. कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

सांसद कालीचरण मुंडा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की थी. कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस ने इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है.

ये भी पढ़ें:
गृह मंत्री अमित शाह ने जान बूझकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का किया अपमान: रामेश्वर उरांव - FORMER MINISTER RAMESHWAR ORAON

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया - VISHNU DAYAL RAM TARGETED CONGRESS

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने गृहमंत्री अमित शाह पर अंबेडकर के मुद्दे पर साधा निशाना - AMIT SHAH AMBEDKAR CONTROVERSY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.