Video: धनबाद में देर रात मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक - सरायढेला थाना क्षेत्र के गोविंद स्वीट्स
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2023, 11:39 AM IST
धनबाद: शहर में देर रात मिठाई दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की दो वाहनों से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सरायढेला थाना क्षेत्र के गोविंदा स्वीट्स में देर रात भीषण आग लग गई. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने धनबाद फायर विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं दमकल कर्मचारियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि गोविंदा स्वीट्स से अचानक धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है. गौरतलब है कि सरायढेला स्टील गेट से कुछ दूरी पर ही गोविंदा स्वीट्स है.