जमशेदपुर के बंद सरकारी बस डिपो में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - jamshedpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 18, 2023, 2:02 PM IST
जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कई महीनों से बंद पड़े एग्रिको स्थित झारखंड राज्य पथ परिवहन निगम बस डिपो में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. बंद बस डिपो से सुबह लगभग छह बजे स्थानीय लोगों ने धुंआ उठते देखा. इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. सुबह करीब आठ बजे के आसपास दमकल आने के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस दौरान कबाड़ पड़े बस और टायर जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह बिहार राजपथ परिवहन के डिपो से घुआ उठते देखा. तुरंत इसकी सुचना दमकल विभाग को दी. काफी देर के बाद दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है यह आग डिपो के अंदर सुखी झाड़ियां होने के कारण लगी.