Ranchi News: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी - रांची में भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसके काले धुंए की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं. मामले की जानकारी मिलने पर दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई लोग इससे पहले कुछ समझ पाते कि आग की लपटें पूरी फैक्ट्री में फैलने लगी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग के आगोश में आ गई. पहले तो मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और फैक्ट्री के कर्मियों ने खुद से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन में नाकामयाब रहे इसी बीच मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग और ओरमांझी थाने को भी दी गई. आग लगने की सूचना मिलने पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल के वाहन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक काबू पा लिया गया. अभी भी फैक्ट्री के अलग-अलग इस समय थोड़ा बहुत आग लगा हुआ है जिसे अग्निशमन विभाग के दमकल बुझाने का काम कर रहे हैं. चूंकि आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी इसलिए चारों तरफ काला धुआं फैल गया था, कई लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी वे लोग थोड़ी देर के लिए अपने घर से बाहर निकल कर चले गए. काला धुंआ की वजह से थोड़ी देर के लिए आसमान भी काला दिखने लगा था. ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शार्ट सर्किट की वजह से प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी. अभी तक फैक्ट्री के मालिक के द्वारा नुकसान का आकलन नहीं किया गया है ,आकलन के पश्चात ही जो भी लिखित आवेदन थाने में आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.