Video: गंगा कटाव की जद में आया चानन गांव, घर के करीब पहुंचा कटाव, डर के साए में लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 10, 2023, 9:05 PM IST
साहिबगंज: गंगा नदी के जलस्तर में कमी के साथ ही चानन में एक बार फिर कटाव शुरू हो गया है. महंत स्थान से लेकर पोस्ट ऑफिस तक करीब 150 फीट तक कटाव हो रहा है. मिट्टी धंस रही है और बैठ रही है. 30 फीट की दूरी तक मिट्टी गंगा में धंस गयी है. दूसरे और तीसरे चरण में बड़ी-बड़ी दरारें बन गई हैं और मकान के पास तक पहुंच गई हैं. किसी के घर से 20 फीट तो किसी के घर से दस फीट की दूरी पर कटाव जारी है. ग्रामीणों को डर है कि अगर इस चौथे चरण में दरार पड़ी तो दर्जनों मकानों और पक्के मकानों में दरार आ जायेगी और उनके गिरने का खतरा बढ़ जायेगा. लोग रात में घर में सोने से डर रहे हैं क्योंकि भू-धंसान लगातार जारी है. ग्रामीणों के घर के पीछे आंगन में लगी आलू, प्याज आदि की फसल बर्बाद हो रही है. अभी तक किसी भी जन प्रतिनिधि या अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है और न ही इस पर गौर करना मुनासिब समझा है. पिछले वर्ष जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि चानन गांव में भी गंगा कटाव निरोधक कार्य शुरू होगा, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो सका है. उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि गंगा कटाव की जानकारी मिली है. गंगा कटाव निरोधक कार्य शुरू कर दिया गया है.