VIDEO: लोहरदगा में अचानक जलने लगा बिजली का पोल, मची अपरा-तफरी - lohardaga news
🎬 Watch Now: Feature Video
लोहरदगा: जिले में आए दिन बिजली पोल और बिजली तार में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. फिर एक बार इसी तरह की घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र में हुई है. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि सूचना मिलने के बाद तत्काल बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी. जिसके बाद आग बुझाने को लेकर प्रयास किया गया. इस दौरान लोग अपने आपको बचाने को लेकर भागते हुए नजर आए. बिजली पोल में आग लगने की घटना के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.
शहरी क्षेत्र के वीर शिवाजी चौक के समीप एक बिजली के पोल में अचानक से आग लग गई. आग लगने की स्थिति ऐसी थी कि देखते ही देखते पूरे पोल में आग लग चुकी थी. पोल में लगा हुआ केबल, डिसटीब्यूशन बॉक्स और अन्य उपकरण जलकर गिरने लगे. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना बिजली विभाग को दी. जिसके बाद बिजली विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. यदि बिजली आपूर्ति चालू रहती तो निश्चित तौर पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बिजली केबल टूट कर गिर रहा था. जिसकी चपेट में आने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बिजली केबल में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग बचने के लिए उधर भागने लगे. हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है. जिसमें बिजली पोल, बॉक्स, केबल आदि में आग लगने की घटनाएं हुई हैं. बिजली की खपत बढ़ने से उपकरणों में लोड पड़ने और कमजोर उपकरणों की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है. हालांकि अब तक कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ है, परंतु जिस तरह की घटनाएं हो रही है. उससे किसी हादसे की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. बिजली विभाग द्वारा खराब उपकरणों को बदले जाने को लेकर फिलहाल कोई पहल नहीं की गई है.