Video: भक्ति और देश प्रेम का संदेश देता एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर बना पूजा पंडाल - पूजा पंडाल का उद्घाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
सरायकेला जिला में दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बन रही है. आदित्यपुर स्थित कोल्हान के सुप्रसिद्ध दुर्गा पूजा कमिटी जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब (Jairam Youth Sporting Club) द्वारा इस बार एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर पंडाल का निर्माण (Ek Bharat Shreshtha Bharat theme) किया गया है. इसका उद्घाटन कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास ने आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाते हुए पूजा पंडाल की खूब तारीफ की. देश प्रेम, भक्ति, शांति और प्रेम का संदेश प्रसारित करते इस पंडाल के आसपास काफी अच्छी सजावट की गयी (Durga Puja Pandal in Adityapur) है. इसके अलावा पंडाल में गौतम बुद्ध को भी दर्शाया गया है. नवरात्रि के पहले दिन पंडाल परिसर में नृत्य, गीत-संगीत, भक्तिमय और देश भक्ति का माहौल यहां देखने को मिला. यहां महिला समूह द्वारा ढाक बजाकर मां दुर्गा का आह्वान किया गया. इसके अलावा उनके द्वारा नृत्य संगीत के माध्यम से आरती की प्रस्तुति देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST