VIDEO: गिरिडीह में ईद उल फितर की नमाज अता, अमन-चैन की मांगी दुआ - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18323256-thumbnail-16x9-namaz.jpg)
गिरिडीह में ईदगाह और मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज पूरी अकीदत के साथ अता की गयी. शनिवार को सुबह से ही लोग नए कपड़े पहनकर ईदगाह और मस्जिद में ईद की नमाज के लिए जुटने लगे. दोपहर तक नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की. जिला के भंडारीडीह, बरवाडीह, मोहनपुर, बोडो, बिशनपुर, तेलोडीह समेत अन्य ईदगाहों में नमाजियों की काफी भीड़ नजर आई. इसके अलावा शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह मस्जिद, बड़ी मस्जिद समेत अन्य कई मस्जिदों में भी अकीदत के साथ नमाज अता की गयी. ईद को लेकर दूर-दराज के इलाकों से भी इन ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद को लेकर सुरक्षा में जिला प्रशासन की पुख्ता बंदोबस्त किए गए. त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई नजर आई. पुलिस की टीम के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की गयी. पुलिस के वरीय अधिकारी और थाना प्रभारी दल बल के साथ कई इलाकों में गश्त पर डटे रहे.