VIDEO: जामताड़ा में ईद उल फितर की नमाज अता, गले मिलकर एक-दूसरे को दी बधाई - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा में ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है. शनिवार सुबह से जिला के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में रोजेदार जमा होकर ईद की नमाज अता की. इस मौके पर बड़े, बुजुर्गों के साथ साथ बच्चे भी भारी संख्या में यहां पहुंचे. इसके बाद रोजेदारों ने एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. साथ अल्लाह से अमन-चैन की दुआ की. रमजान का पाक महीना बीतने के बाद ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिला के जामताड़ा, नारायणपुर, मिहिजाम, फतेहपुर नाला के विभिन्न ईदगाह में ईद की नमाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा जिला के विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की विशेष नमाज को लेकर विशेष इंतजाम किए गए. वहीं अन्य समुदाय के लोगों ने भी इस खुशी के मौके पर शामिल हुए और गले मिलकर उनको ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.