साहिबगंज में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, डीसी रामनिवास यादव सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर रेड - डीसी रामनिवास यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 3, 2024, 11:06 AM IST
साहिबगंज: 1000 करोड़ से अधिक अवैध खनन मामले में उपायुक्त राम निवास यादव के सरकारी आवास पर ईडी की टीम सुबह 7:30 बजे पहुंची. उपायुक्त के राजस्थान स्थित पैतृक आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. वहीं पत्थर व्यवसायी कन्हैया खुडानिया के चौक बाजार स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है. ईडी दूसरी बार यहां पहुंची है. साहिबगंज सदर के एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के पैतृक आवास हजारीबाग सहित अन्य जगहों पर भी छापेमारी चल रही है. एक टीम मिर्जौचौकी स्थिति पतरू सिंह के यहां छापेमारी की सूचना आ रही है. कुल मिलाकर जिले से जुड़े चार लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. मंगलवार को ईडी की गिरफ्त से फरार दाहू यादव का बेटा राहूल यादव ईडी कर्यालय में जाकर हाजिर हुआ, जहां से न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया. उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएमओ विभूति कुमार, पंकज मिश्रा, दाहू यादव, सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.