Bokaro News: बोकारो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईस्टर, ईसाई समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को दी बधाइयां - ईटीवी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: ईसाई समुदाय के लोगों ने गुड फ्राईडे के बाद के रविवार को ईस्टर संडे के रूप में मनाया. ईसा मसीह के पुनरुत्थान की याद में ईस्टर मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लोगों ने सेक्टर 6 कब्रिस्तान में जाकर अपने दिन की शुरुआत अपने दिवंगत रिश्तेदारों के कब्र पर मोमबत्ती जलाकर की. वहीं दूसरी ओर सेक्टर 4 समेत अन्य चर्च में भी ईस्टर का आयोजन किया गया. समुदाय के लोग गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के बलिदान के रूप में याद करते हैं और ईस्टर संडे को उनके पुनर्जीवित होने का दिन मानते हैं. प्रभु यीशु के जीवित होने पर एक दूसरे को बधाइयां दी जाती हैं. ईस्टर रविवार के दिन सभी गिरजाघरों में मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं और रात में जागरण और ईसाई धार्मिक परंपराएं निभाते हैं. गुड फ्राइडे को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, लेकिन उसके एक दिन बाद यानी रविवार को प्रभु ईसा मसीह फिर से जिंदा हो गए थे. इस ईसाई पर्व के दौरान यीशु मसीह के दोबारा जन्म लेने का जश्न मनाया जाता है.