दुमका सांसद ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 7, 2024, 12:04 PM IST
जामताड़ाः सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर सहयोग नहीं कर रही है, जिससे योजनाओं की गति काफी धीमी है. सांसद सुनील सोरेन ने ईडी के द्वारा राज्य में कीय जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि जिस तरह से सरकार का रवैया है जो गड़बड़ी किया है, चाहे वह कोई भी दल का नेता हो या कोई भी पदाधिकारी हो जेल तो जाना पड़ेगा. सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर बालू, गिट्टी और कोयला बेचने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि ट्रैक्टर वाला को पकड़ा जाता है और बड़ी गाड़ी को पार कर दिया जाता है. उन्होंने जामताड़ा जिले में चल रहे बालू के अवैध कारोबार का भी जिक्र किया. कहा कि प्रतिदिन करोड़ो की वसूली की जा रही है. सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा में दिशा की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते ये बातें उन्होंने कही. दिशा की बैठक में सांसद सुनील सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजनाओं की समीक्षा की. योजनाओं की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की.