बोकारो में बारिश, जलस्तर बढ़ने से खोला गया गरगा डैम का गेट - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2023, 5:15 PM IST
बोकारो में बारिश के कारण गरगा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिस कारण रविवार को डैम का एक गेट खोल दिया गया है. गेट खुलने से गरगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बोकारो स्टील के द्वारा गरगा नदी के अगल-बगल रहने वाले लोगों को माइकिंग के जरिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. हालांकि डैम का गेट खोले जाने के बाद भी लोग नदी में चहल-कदमी करते नजर आए. वर्तमान समय में गरगा डैम का जलस्तर 768 फिट 5 इंच हो चुका है, जो डैम की क्षमता से अधिक है, जिस कारण डैम के एक फाटक को 300 मिलीमीटर खोला गया है. शनिवार को ही डैम के किनारे झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों को जगह खाली करने की हिदायत दी थी. बता दें कि डैम का पानी गरगा नदी से चास सेक्टर 5 और 6 हुए तेलमोचो में दामोदर नदी में जा मिलता है. आजाद नगर और चास में कई जगह पर नदी के किनारे मकान झोपड़पट्टी बसा हुआ है.