विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम, एकमुश्त बहाली नहीं होने पर करेंगे चक्का जाम - bokaro news
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया है. जिसमें एक हफ्ते के भीतर विस्थापितों की उम्र सीमा 45 वर्ष कर एकमुश्त 20 हजार विस्थापितों की बहाली करने की मांग की(Displaced people demanded one-time reinstatement in Bokaro Steel) है. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया जाएगा. यह अल्टीमेटम विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना के प्रमुख गुलाब चंद ने दी (Displaced Sangharsh Morcha Chief Gulab Chand) है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST