Bokaro News: विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने किया एसीटीटी परीक्षा का विरोध, कहा- बीएसएल प्रबंधन कर रही साजिश - बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिश संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: बुधवार की शाम विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा बीते 30 अप्रैल को हुई ACTT की परीक्षा में अनियमितता के विरोध में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस सेक्टर 4 गांधी चौक से एडीएम बिल्डिंग तक निकाला गया. संघ के अमजद हुसैन ने कहा कि बीते 30 अप्रैल को हुई परीक्षा हम विस्थापितों के साथ धोखा है. कहा कि चतुर्थ श्रेणी के पद के लिए निम्न स्तर के प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन इस बार काफी कठिन प्रश्न पूछे गए थे. प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि ग्रुप डी स्तर का प्रश्न पूछा जायेगा. परीक्षा में ग्रुप ए स्तर का प्रश्न पूछा गया है. इसमें भारी अनियमितता बरती गई है. कहा कि एक साजिश के तहत तमाम विस्थापितों को छांटने एवं बाहरी लोगों को घुसाने के लिए ऐसा किया गया है. प्रबंधन की इस विस्थापित विरोधी कार्य से संपूर्ण विस्थापितों में आक्रोश है. कहा कि विस्थापित विरोधी मानसिकता वाले बीएसएल प्रबंधन हर बार विस्थापितों से छल करता है. उनकी मांग है कि इस परीक्षा की जांच करते हुए शत प्रतिशत केवल इस प्लांट से अप्रेंटिस किये हुए विस्थापितों को लिया जाय. प्रबंधन अगर ऐसा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन होगा.