देश को विभाजन की ओर ले जाने की साजिश है जनसंख्या वृद्धि, पॉपूलेशन कंट्रोल एक्ट लाना जरूरी - pakur news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जनसंख्या नियंत्रण कानून देश में लाना जरूरी है, क्योंकि जनसंख्या वृद्धि कर देश को विभाजन की ओर ले जाने की साजिश चल रही है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पूरे देश के जिला मुख्यालयों में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा. उक्त बातें यहां अखंड भारत निर्माण सभा में भाग लेने पहुंचे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कही. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दो से अधिक बच्चे वालों को सभी सरकारी सुविधा से वंचित करने, मतदान के अधिकार से वंचित करने के लिए हम जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई को धरना के बाद पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 22 सितंबर को पूरे देश के सभी जिलों से फॉउंडेशन के सदस्य दिल्ली, गाजियाबाद बॉर्डर पर कैंप कार्यालय में इकट्ठा होंगे और 23 सितंबर को जनसंख्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता व आम नागरिक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे और जनसंख्या कानून लागू करवाकर ही लौटेंगे. उन्होंने कहा कि कानून नहीं मानने वाले को सरकारी सुविधा से वंचित, मताधिकार से वंचित किया जाए तथा नसबंदी कराकर दंपती को जेल में बंद किया जाए.