Dhanbad SNMMCH Fire: एसएनएमएमसीएच में लगी आग, कर्मियों की सूझबूझ से पाया गया काबू - Jharkhand NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 3:04 PM IST
धनबाद: जिले के एसएनएमएमसीएच में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया. हालांकि अस्पताल के कर्मियों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया है. अस्पताल में लगे फायर फाइटर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. फिलहाल किसी तरह के नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है. धुआं एसएनएमएमसीएच के पीडियाट्रिक आउटडोर गैलरी से आ रही थी. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई. कर्मचारी धुएं के बीच फायर फाइटर उपकरण लेकर घुसे. कर्मचारियों ने देखा कि पीडियाट्रिक वार्ड आउटडोर के बगल में स्थित बिजली सप्लाई रूम से तेजी के साथ धुआं निकल रहा है. रूम में लगे बिजली के उपकरण में आग लगी थी. जिसके कारण तेजी के साथ धुआं निकल रहा था. वहीं घटना को लेकर SNMMCH सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार ने बताया कि पीडियाट्रिक आउटडोर विभाग के बगल में स्थित बिजली सप्लाई रूम में आग लगी थी. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटी है. कर्मियों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया है. सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.