धनबाद में खाटू धाम अखंड ज्योति यात्रा का जोरदार स्वागत, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: राजस्थान के खाटू धाम मंदिर से अखंड ज्योति लेकर चला श्यामरथ गोविंदपुर पहुंचा. जहां से शनिवार को श्याम मंदिर झरिया के लिए प्रस्थान किया. रथ के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं के अलावा भजन कीर्तन मंडली भी शामिल रही. ज्योति यात्रा के स्वागत के लिए गोविंदपुर से झरिया तक जगह-जगह साज-सज्जा की गई (Khatu Dham Akhand Jyoti Yatra reached at Dhanbad). इसी कड़ी में सरायढेला कोला कुसमा के समीप सिंह मेंशन के सामने शिविर लगाया गया. जहां भाजपा नेता रागिनी सिंह पूरी श्रद्धा से ज्योति रथ के स्वागत के लिए अपने समर्थकों के साथ मौजूद रही. इस दौरान भाजपा नेता सह पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने अपने हाथों से ज्योति रथ के गुजरने वाले मार्ग को गाय के गोबर से लिप कर अल्पना बनाई. साथ ही रंग अबीर-गुलाल से सड़कों को सजाया गया. इस स्वागत समारोह में रागिनी सिंह की श्रद्धा और समर्पण को काफी सराहा गया. इस दौरान सुरक्षा के दष्टिकोण से जिला पुलिस सभी चौक चौराहों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जबकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई स्थानों पर रुट को वन-वे किया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST